Vishnu Laha
सिल्ली: मुरी गोला पथ पर लोधमू आम बागान के पास देवेंद्र नाथ महतो ने बिच सड़क में धान रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया।मुरी से गोला तक होने वाली सड़क चौड़ीकरण में लापरवाही देखने को मिल रही है। बीच सड़क पर घुटनों तक पानी लबालब भर आया है। तालाब की स्थिति बन गई है। यात्रियों का आवागमन ठप है। ग्रामीणों को स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाना भी मुश्किल हो गया है। आज घटनास्थल पर देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर महा घोटाला हो रहा है। सरकार के संरक्षण में रोड कंस्ट्रक्शन भारत वाणिज्य कंपनी अपनी मनमानी पर उतर आया है। मौके पर आंदोलन स्थल से देवेंद्र नाथ महतो ने स्टेट हाइवे ऑथॉरिटी ऑफ झारखंड के टेक्निकल हेड, कार्यपालक अभियंता, सिल्ली सीओ से टेलीफोनिक वार्ता किया और तत्काल समस्या का समाधान का मांग किया है। मौके पर वाणिज्य भारत के अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचे और 10 जुलाई तक तत्काल समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर काफी संख्या में जेएलकेएम के साथी एवं ग्रामीण मौजूद थे।