जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाना सबसे बड़ा मानवीय सेवा है: डीडीसी

360° Ek Sandesh Live Religious

रक्त दान शिविर में 141 यूनिट रक्‍त संग्रह की गई

Eksandeshlive Desk

लातेहार/बालूमाथ:  मुस्लिम यूथ कमिटी बधाई के पात्र है कमिटि के द्वारा मुहम्मद साहब के विलादत बा सआदत के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर सही मायनों में मोहम्मद साहब के सोच को अंजाम देने की कोशिश किया है। उक्त बातें ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में बालूमाथ स्थित मदरसा परिसर में मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर  लोगों को संबोधित करते हुये उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने कही।
उन्होंने कहा कि युवाओं ने रक्तदान के लिये जो उत्साह दिखाई है वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। इससे पूर्व मेगा रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सैयद रियाज अहमद ने फीता काट कर किया। मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को शॉल भेंट कर व माल्‍यापर्ण कर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि बालूमाथ की धरती सामाजिक सौहार्द का धरती है। मुस्लिम यूथ कमिटी के द्वारा मोहम्मद साहब के विलादत के मौके पर हिन्दू भाईयों ने भी रक्तदान कर के यहां आपसी सौहार्द का मिशाल पेश किया है।
लातेहार रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद अनवर ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुये कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी निभाई है।  इसे  जिले का मेगा रक्तदान शिविर बनाया है

कार्यक्रम को अंजुमन के सदस्य हाजी मोतीउर्रहमान , सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू , थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव , अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कमिटी के उपाध्यक्ष कमरूल आरफी व धन्यवाद ज्ञापन सचिव मो इमरान द्वारा किया गया। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार , पत्रकार जावेद अख्तर समेत 141 लोगों ने स्वैच्छिह रक्तदान किया है। इस रक्तदान शिविर का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से किया गया था कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्लिम यूथ कमिटी के सदर मुजम्मिल हुसैन , संरक्षक शाहनवाज आलम , मो नौशाद , मो मीनू , आजम अंसारी , जफर इकबाल , आबिद हसन , जमील अख्तर , आफताब आलम , मोहम्मद नईम , नौशाद आलम  मौजूद रहे। 

Spread the love