परिजनों ने मुआवजे और नौकरी की मांग पर NH किया जाम

Ek Sandesh Live Road Accident

Eksandeshlive Desk

बोकारोः बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात को एक सड़क हादसे में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के फील्ड थेमेटिक कोऑर्डिनेटर विकास चटर्जी की मौत हो गई। वह सीओ ऑफिस से ड्यूटी के बाद बाइक से अपने सेक्टर-8 स्थित आवास लौट रहे थे। मेडिकेंट अस्पताल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सुबह उकरीद मोड़ से आईटीआई मोड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी और नियमानुसार मुआवजे की मांग की।सेक्टर-12 थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह और अंचल अधिकारी रामसेवक साव समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को नियमानुसार सहायता देने का आश्वासन दिया। विकास चटर्जी अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव और सामाजिक समर्पण के लिए जाने जाते थे। उनकी असामयिक मौत से विभाग में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों और सहयोगियों ने सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

Spread the love