जतरा मेला में मांदर की थाप पर थिरकते विधायक व अतिथिगण

360° Ek Sandesh Live States

पिपरवार :पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के निकट स्थित कुटकी बरवाटोला में 14 नवंबर को आदिवासी सोहराय डार जतरा मेला का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। जिसकी अध्यक्षता सोमर गंझू और संचालन अमृत भोक्ता ने किया‌। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा सोहराय जतरा मेला हमारी पारंपरिक संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद जतरा मेला लगाने की हमारी परंपरा काफी पुरानी है। इस जतरा मेला के उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक किशुन कुमार दास मांदर की थाप पर थिरकते दिखे। इस जतरा मेला में पहुंचने पर आयोजन समिति के द्वारा फुलों का गुलदस्ता सौंपकर और अंगवस्त्र सौंपकर अतिथियों को सम्मानित किया। इस मेला के उद्घाटन समारोह के अवसर पर भाजपा के केंद्रीय सदस्य अक्षयवट पांडेय, बिजय कुमार चौबे, विजय लाल, टंडवा दक्षिणी की जिला परिषद सदस्य नेहा उरांव, बेंती पंचायत की मुखिया सरिता देवी, पंचायत समिति सदस्य कुमारी अनुप्रिया, किरण देवी, कल्याणपुर पंचायत के मुखिया महेश मुंडा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुखी गंझू, बिजय साव, प्रकाश महतो, अमृत भोक्ता, गणेश भुइयां समेत अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस जतरा मेला को लेकर आयोजन समिति के द्वारा रंगारंग नागपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के संयोजक धनराज भोक्ता, अध्यक्ष सोमर गंझू, सचिव रमेश गंझू समेत सभी सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस पारंपरिक मेला में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित रही, सभी ने मेला में सामानों की खरीददारी की।

Spread the love