Eksandeshlive Desk
रांची: गोंदा थाना क्षेत्र के रांची पुलिस लाइन में बीते शनिवार की देर रात को जुआ खेलते 14 पुलिसकर्मी समेत 20 लोग पकड़े गए थे। इस मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रांची जिला बल के नौ पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। बाकी के अन्य पांच पुलिसकर्मी जैप के हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई जैप के कमांडेंट करेंगे। इस मामले में एसएसपी ने बताया कि रांची जिला बल के नौ पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है।
आपको बताते चले कि जुआ खेलते पकड़े गए पुलिसकर्मी समेत अन्य लोगों को गोंदा थाना से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था। बता दें कि इनके पास से करीब साढ़े तीन लाख रुपए भी बरामद हुए थे। तीन महिने में विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुए के अड्डे पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने जुए के अड्डे से लाखों रुपए बरामद किए। 51 से ज्यादा जुआरियों को गिरफ्तार किया। इन जुआरियों को पुलिस ने जेल भी भेजा था। वहीं गोंदा थाना की टीम ने जिन पुलिसकर्मियों को जुआ खेलते पकड़ा तो उन पर सिर्फ जुआ अधिनियम की धारा 11 लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की। पकड़े गए सभी लोगों को थाना से बेल मिल गया है।