जुआ खेलते 08 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े

360° Ek Sandesh Live

सिमडेगा : जुआरियों के खिलाफ सिमडेगा को एक बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस ने 08 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता कर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने बताया कि सिमडेगा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के हरीपुर में बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चल रहा है। एसपी के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी दल बल के साथ हरीपुर में छापामारी करते हुए 08 जुआरियों को धर दबोचे। गिरफ्तार जुआरियों में सूरज प्रसाद, नन्द किशोर सिंह, मो नसीर अंसारी, अनु बड़ाइक, गुलरेज मियां, अत्यंत मिंज, शीतल लकड़ा और विकास साव शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 63930 रुपए , 02 मोबाइल, दो बाइक और ताश की गड्डी मिली है। पुलिस ने कहा कि किसी भी सूरत में क्षेत्र में जुआ का कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा।