जुबिली कॉलेज का छात्र विकास प्रतियोगिता में बना विजेता

Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk
भुरकुंडा/रामगढ़:
रिभर साईड भुरकुंडा स्थित जुबिली महाविद्यालय सेमेस्टर-2 का छात्र विकास कुमार ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय चेस अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में विजेता घोषित हुआ है। विकास के विजेता घोषित होने पर कॉलेज परिवार में हर्ष का माहौल है। छात्र की उपलब्धि पर मंगलवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऐके सिंह झा एवं शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विकास को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर प्राचार्य डॉ. ऐके सिंह झा ने बताया कि विकास का चेस अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ है। जो इस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लेगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के प्रति कॉलेज प्रबंधन कटिबद्ध है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही कॉलेज का उद्देश्य भी है।