जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में प्रखंड के कई छात्र-छात्राएं हुए सफल

360° Education Ek Sandesh Live

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु आयोजित इंट्रेंस परीक्षा में प्रखंड के कई छात्र छात्राओं ने बाजी मारी हैं। मालूम हो की यह परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी।उक्त परीक्षा में जिन बच्चों ने सफलता प्राप्त की है उनमें प्रतापपुर के रहने वाले पत्रकार संतोष पाठक तथा शिक्षिका सुचिता पांडेय की पुत्री शुभव्या पाठक जो कि राजकीय मध्य विद्यालय प्रतापपुर की छात्रा है वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फगुआ के सहायक अध्यापिका इंदु कुमारी की पुत्री श्रेया भट्ट पिता कुंदन भट्ट ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।श्रेया भट्ट उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय फगुआ में वर्ग पंचम की छात्रा है।

Spread the love