जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों के साथ रैगिंग व मारपीट, गुसाए परिजनों ने की लिखित शिकायत

States

Eksandeshlive Desk

चतरा : चतरा उपायुक्त कार्यालय से महज दो किलोमीटर दूर चतरा सिमरिया मुख्य मार्ग पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के आठवी के छात्रों के साथ सीनियर क्लास के छात्रों के द्वारा रैगिंग तथा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर आठवी क्लास बी के छात्रों के अभिभावकों ने प्रिंसिपल से लिखित शिकायत करते हुए दोषी सभी चार छात्रों पर नियम संगत कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। पूरे मामले के बारे में छात्रों के अभिभावकों ने बताया की 11 जनवरी दिन गुरुवार को लंच छुट्टी के बाद दसवीं में पढ़ने वाले चार छात्रों के साथ उनके अन्य सहपाठी आठवीं बी सेक्शन के सभी छात्रों को जबरन अपने सीनियर होस्टल शिवालिक बुलाया गया इस दौरान इन लोगों के द्वारा मना करने पर धमकी दी गई की नही चलोगे तो बाद में पता चला देंगे। इसके पश्चात वर्ग आठ सेक्शन बी के सभी 21 छात्रों में से 17 छात्रों को शिवालिक होस्टल लेजाकर वर्ग दसवीं के चारों सीनियर लड़कों ने अन्य लड़कों के सामने गाली देते हुए मार पीट किया इस कारण कई बच्चों के नाक और कान से खून का रिसाव शुरू हो गया। इस अंदुरूनी मार पीट तथा धमकी से सभी बच्चे काफी भयभीत तथा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस घटना की जानकारी जैसे तैसे जब अभिभावकों को मिली वो सभी आनन फानन में 13 जनवरी दिन शनिवार को चतरा जेएनवी पहुंच कर प्रिंसिपल से लिखित शिकायत कर दोषी सभी छात्रों पर कठोर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है। इस घटना से आहत व आक्रोशित अभिभावकों ने साफतौर कहा की इस घटना को कभी बर्दास्त नही किया जा सकता है अगर दोषियों पर कार्रवाई नही हुई तो इस मामले को लेकर उपायुक्त चतरा तथा मुख्य सचिव रांची से शिकायत किया जाएगा जब हमारे बच्चे नवोदय विद्यालय में हीं सुरक्षित नही है तो फिर कहां होंगे। अभिभावकों ने यह भी कहा की जब चतरा नवोदय विद्यालय में सिर्फ चतरा जिला के गरीब होनहार छात्रों का नामांकन लेने का प्रावधान है तो वो चारों छात्र को बिहार के बस्तर आदि जिलों के रहने वाले हैं उनका एडमिशन चतरा नवोदय विद्यालय में कैसे कर दिया गया है इसको लेकर भी जांच कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की मासूम बच्चों को इस बेरहमी से मारा गया है की किसी के नाक से तो किसी के कान से खून गिरे हैं जिससे सभी बच्चे व गांव के रहने वाले गार्जियन आक्रोशित और भयभीत हैं।छात्रों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की घटना के तुरंत बाद हम सभी छात्र प्रिंसिपल सर से लिखित शिकायत किए थे । वहीं इस बारे में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्रा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की दोषी सभी चार छात्रों पर सोमवार तक निश्चित रूप से कार्रवाई होगी और नवोदय विद्यालय में इस तरह का अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।अब देखना यह दिलचस्प होगा की दोषी छात्रों पर स्कूल प्रशासन के तरफ से क्या कार्रवाई की जाती है।

Spread the love