Amit Ranjan
कोलेबिरा: जवाहर नवोदय विद्यालय में क्रिसमस के अवसर प्राचार्य बीपी गुप्ता ने केक काटकर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को क्रिसमस डे की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस का यह पर्व आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए ईश्वर से यही प्रार्थना है। उन्होंने भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ नृत्य-गान में हिस्सा लिया। साथ-साथ विद्यार्थियों ने इस मौके पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मौके पर वरीय शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, नमिता कुमारी, डॉ. सुमन कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पाण्डेय, अहमद फराज खान, घनश्याम, संजय टोप्पो (कार्यालय अधीक्षक, जेएनवी, मधेपुरा), अन्नु गुप्ता, रुचि गुप्ता, गीता कुमारी, सुजीत कुमार धर्मेजा एवं संतोष कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।