ज्वेलरी दुकान पर हाथ साफ किए उचक्के 

Crime

VISHNU LAHA

सिल्ली: सिल्ली मेन रोड स्थित बबलू ज्वेलर्स से दिन के 10 बजे की घटना है। प्रतिदिन की तरह बबलू ज्वेलर्स संचालक किशन गुप्ता अपने घर से स्कूटी से दुकान पहुंचे तथा दुकान खोल कर आभूषण से भरा बैग दुकान के बैंच पर रख कर साफ सफाई कर रहे थे।साफ सफाई करने के बाद बगल में झाड़ू रखने गए तब तक इधर उचक्के ने बेग ले भागे। पास के दुकान में काम करने वाले एक युवक ने देखा दो युवक बैग लेकर बाइक पर जा रहा था। कुछ समझ पाता तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर सिल्ली पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। कुछ दूरी पर एक दुकान का सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया उसमें दो युवक को बैग ले जाते हुए देखा गया। कितनी लागत की गहने की चोरी हुई है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है।