Kamesh Thakur
रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीबडीह फ्लाई ओवर के पास स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स दुकान में बीते 31 दिसम्बर 2024 को रात में चोरों ने सेंधमारी कर सोने और चांदी की चोरी की घटना को अंजाम फरार हो गये थे। इस मामले मे रांची पुलिस ने खुलासा करते हुये सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसमें चार अपराधी तफाजुल शेख उर्फ लड्डू(37) कमरूज जमाल उर्फ मिथुन (36) सलमान शेख (38) दाउद शेख (28) इसके अलावा तीन रिसिभर गुलाब मोहम्मद, मदन स्वर्णकार,अजय कुमार स्वर्णकार शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चोरी का डेढ़ किलो चांदी बरामद किया है। इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी रांची और साहेबगंज इलाके से किया गया। रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में जानकारी दी।