जयदीप टोप्पो खलारी थाना प्रभारी बने, डोरंडा थाना की कमान संभालेगी दीपिका प्रसाद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: राजधानी रांची के कई थाना प्रभारियो को विभिन्न थानो का नव प्रभार दिया गया हैं। जयदीप टोप्पो अब खलारी थाना का कमान संभालेंगे,रंजीत कुमार सिंहा को टाटीसिल्वे थाना प्रभारी बनाया गया,मनोज कुमार को थाना प्रभारी नामकुम बनाया गया जबकि रंजीत कुमार को सदर थाना प्रभारी बनाया गया, अभय कुमार को थाना प्रभारी पिठौरिया, मनीष कुमार को थाना प्रभारी इटकी वही अभिषेक कुमार को सुखदेव नगर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई।
वही डोरंड़ा थाना प्रभारी के रूप मे दीपिका प्रसाद अपना योगदान दे चुकी हैं और उस दौरान इनकी कार्य कुशलता और बहादुरी की चर्चा आम थी उसके बाद चतरा की महिला थाना प्रभारी रही, सीआईडी और सीआईडी साईबर थाना आदि जगहो पर अपना योगदान दे चुकी हैं। डोरंडा थाना मे महिला के रूप मे थाना प्रभारी के आने से महिलाओ मे पुलिस के प्रति ज्यादा सुरक्षा का भावना जागेगा और महिलाएं अपने समायाओ को खुलकर थाना मे ले जा सकेंगी।