अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण एवं समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जयदेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को प्रतापपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार संजीव की देखरेख में जयदेवा फाउंडेशन के डॉ नागेन्द्र प्रसाद तथा उनके टीम के द्वारा एक पुरुष एवं छह महिलाओं की सफलतापूर्वक नसबंदी की गई। इस दौरान प्रतापपुर स्वास्थ्य कर्मी नागेश्वर प्रसाद, संजय कुमार, जयंत कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मीयों ने सहयोग किया। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने लाभुकों को नसबंदी के बाद आवश्यक सावधानियों एवं स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों की जानकारी दी साथ हीं कहा कि परिवार नियोजन समाज के समुचित विकास और आर्थिक संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है। वहीं चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों को अपनाकर जनसंख्या नियंत्रण में योगदान दें। उन्होंने आगे कहा कि यह शिविर प्रत्येक बुधवार को लगाई जाएगी तथा नसबंदी कराने वाले महिला एवं पुरुष को क्रमशः दो हजार एवं तीन हजार की प्रोत्साहन राशि सरकार के द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में चिकित्सा प्रभारी सहित जयदेवा फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं प्रतापपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम की सक्रिय भूमिका रही।
