जयनगर के गांवों में दिखा 40 हाथियों का झुंड, किसान भयभीत

360°

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : जिले के 12 से अधिक गांवों में हाथियों के आतंक को लेकर लोग भयभीत हैं। जयनगर प्रखंड के गांवों में बीती रात करीब 40 हाथियों का झुंड देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। इन गांवों में अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रातभर हाथियों को खदेड़ने में जुटी रही। उल्‍लेखनीय है कि जयनगर और मरकच्चो प्रखंड के कई इलाकों में चार महीने पहले भी हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई थी। उस दौरान हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंद दिया था और कई घरों को नुकसान पहुंचाया था। तीन महीने तक चले इस उत्पात में पांच लोगों की मौत भी हुई थी। बाद में झुंड अपने रास्ते होते हुए जंगल में चला गया था। हालांकि वन विभाग की टीम उन्हें जंगल की ओर लगातार खदेड़ने में लगी हुई थी।

समूह में रहकर निगरानी करने और आवश्यक उपाय करने की अपील : वहीं जयनगर प्रखंड के गड़गी गांव के आसपास बुधवार की देर शाम हाथियों का झुंड दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी और खुद भी आग जलाकर उन्हें भगाने की कोशिश शुरू कर दी। ग्रामीणों के सक्रिय रहने के कारण ही गांव के अंदर हाथी प्रवेश नहीं कर सके। इधर, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड के आने की सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें गांव से बाहर करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि झुंड अभी आसपास के इलाकों में ही घूम रहा है। दिन में हाथियों को खदेड़ना लोगों के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में एक विशेष दल को निगरानी के लिए तैनात किया गया है। लगभग दर्जन भर गांवों के किसानों को आशंका है कि हाथियों का यह झुंड खेतों में पहुंच गया तो पूरी फसल बर्बाद हो सकती है। इससे किसान भयभीत हैं। दरअसल इस समय धान की फसल तैयार है और कटाई का समय भी नजदीक है। ऐसे में वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय समूह में रहकर निगरानी करने और आवश्यक उपाय करने की अपील की है। विभाग का कहना है कि रात होते ही विशेष अभियान चलाकर हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ दिया जाएगा।

Spread the love