कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने दिए कई दिशा निर्देश

360° Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

गोड्डा: समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त  जिशान कमर  की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य एवं सहकारिता विभागों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त ने विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उपायुक्त ने  सर्वप्रथम रबी फसल व खरीफ फसल के तहत किसानों के बीच बीज वितरण की समीक्षा की एवं गेहूं, मस्टर्ड  बीज का वितरण शत प्रतिशत ससमय  ब्लॉक चैन के माध्यम से प्रखंड में बीज वितरण करने एवं वितरण करते हुए भौतिक जांच करने का भी निर्देश दिया।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्होंने पुराने योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 प्राप्त लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने वाले पशुपालन का लाभ को शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बकरा वितरण, सुकर पालन, चूजा वितरण एवं गाय वितरण की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए है।

बैठक के दौरान गोड्डा उपायुक्त  जिशान कमर ने जिला कृषि पदाधिकारी से किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं उपायुक्त ने केसीसी से संबंधित लंबित आवेदन पर बैंकवार जानकारी प्राप्त की साथ ही उन्होंने पिछले चार वित्तीय वर्ष के केसीसी से आच्छादित लाभुकों एवं लंबित आवेदन की सूची दो दिनों में बनाकर मुख्यालय को सौंपने का निर्देश दिया।

उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अब तक किए गए कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक कृषकों को लाभ देने के उद्देश्य से योजना तैयार कर लाभुकों का चयन करते हुए उन्हें प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया।