कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने एफपीओ के सशक्तिकरण पर दिया जोर

360° Ek Sandesh Live

Simdega :कृषि विज्ञान केंद्र सिमडेगा के वैज्ञानिकों ने जलडेगा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड किसान उत्पादक संगठन के किसानों के साथ बैठक कर , एफपीओ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश एवं जानकारी दिए ।मौके पर उपस्थित प्रधान सह पशुपालन वैज्ञानिक डॉ हिमांशु सिंह ने किसानों को कृषि के साथ साथ पशुपालन, कुक्कुट पालन, मछली पालन, बत्तख पालन, बकरी पालन पर जोर दिया साथ ही अपना पूर्वजों द्वारा संरक्षित देशी बीज को संरक्षित कर प्राकृतिक खेती अपनाने का बात कहा डॉ बंधनू उरांव ने सभी किसानों को एफपीओ का शेयर धारक बनकर एफपीओ का सुसंचालन पर जोर दिया आने वाला समय में कृषि के हर एक योजना प्रखंड स्तर में एफपीओ के द्वारा ही संचालित की जायेगी, किसानों का लागत कम करने एवं मुनाफा बढ़ाने का एक मात्र स्थान एफपीओ ही है कृषि विज्ञान केंद्र की योजनाओं से जुड़ना है तो किसान उत्पादक संगठन का सदस्य बनाया अनिवार्य है केविके में बाजार से कम उचित मूल्य पर मछली का बच्चा उपलब्ध है किसी किसान को आवश्यकता है तो संपर्क कर सकते हैं उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सभी किसानों को समय पर बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही कैंप लगाकर 40 किसानों का फॉर्म भी भर गया मौके पर जलडेगा एग्रो के सीईओ सोनू सिंह, बि टी एम राजेश बागे, एटीएम नितेश एवं किसान उपस्थित थे।