कैंब्रियन पब्लिक स्कूल धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मना

360° Education Ek Sandesh Live Religious

by sunil

टॉपर्स को किया गया सम्मानित
रांची : 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में प्राचार्या डॉ.नीता पांडेय ने राष्ट्रध्वज फहराया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारी आजादी असंख्य सपूतों के बलिदान का प्रतिफल है। उनके सपनों को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक नागरिक के कंधों पर है। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन के चेयरमैन पंचम सिंह और आनंदमयी सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अट्ठत्तर वर्षों की विकास यात्रा में भारत ने हर क्षेत्र में नया प्रतिमान स्थापित किया है। आगे की यात्रा में देश का प्रत्येक नागरिक रचनात्मक योगदान दे, ताकि एक सशक्त, सफल और विकसित भारत का सपना पूरा किया जा सके। इससे पहले बच्चों ने गंगा प्रसाद मिश्र रचित ‘जय हे भारत भारती ‘गीत प्रस्तुत किया। बच्चों ने सामूहिक देशभक्ति नृत्य और अनुभव ने एकल गायन प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर कर दिया। मौके पर दसवीं और बारहवीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओ में विभिन्न संकायों के टॉपर्स और विषयवार शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों का संचालन क्षितिज कुमार,आशना रहमान और सौम्या ने किया। कार्यक्रम के अंत के उपप्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और अभिभावक उपस्थित थे ।