sunil Verma
मुस्कान साइंस, वर्षा सोनी कॉमर्स और सानिया परवीन बनी आर्ट्स टॉपर
रांची: सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में मुस्कान 96.6% अंकों के साथ साइंस ,वर्षा सोनी 96.2% के साथ कॉमर्स और सानिया परवीन 93.8% अंकों के साथ आर्ट्स सेक्शन की टॉपर बनी। साइंस में आकांक्षा सिंह 94% अंकों के साथ द्वितीय तथा अपर्णा सिंह 93.8% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। कॉमर्स में श्रेया लाल 94.8% अंकों के साथ द्वितीय तथा वसुंधरा सिंह 89% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। कला संकाय में सोनम कुमारी 90.2% अंकों के साथ द्वितीय तथा प्रियांशु पांडेय 90% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। फाइन आर्ट्स विषय में पांच विद्यार्थियों को शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। विद्यालय का परीक्षाफल काफी अच्छा रहा।परीक्षाफल लगातार अच्छा हो रहा है। यह बच्चों की मेहनत ,अभिभावकों की प्रेरणा और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।