कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 20 दिन में दिखेगा विकास का नया स्वरूप

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) के परिसर में शीघ्र ही व्यापक स्तर पर विकास कार्यों की शुरुआत होने जा रही है। सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश कुमार सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता में कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम सहित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी साझा की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय मुख्यालय मे चरणबद्ध ढंग से विकास कार्य किए जाएंगे, जिनकी शुरुआत मुख्यालय के बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण से होगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में विद्यार्थियों, शोधार्थियों, पूर्व छात्रों, टॉपर्स तथा विभागों के शिक्षकों और समाज के प्रबुद्धजनों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। विचार-विमर्श के बाद प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जाएगा। विभिन्न समिति के अध्ययन एवं चयन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। कुलपति ने विश्वविद्यालय के अतिथि भवन की जर्जर स्थिति पर उसके शीघ्र जीर्णोद्धार और पुनः संचालन कराया जाएगा।

उन्होंने परिसर में पशुओं के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए चारदीवारी की मरम्मत के निर्देश दिए और बिनोदिनी पार्क के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भी तैयार करने की बात कही। विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्षा एवं गर्मी के मौसम में दोनों प्रवेश द्वारों से प्रमुख भवनों तक छायादार पाथवे निर्माण की योजना बनाई गई है। साथ ही, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए वाहन पार्किंग स्थल भी विकसित किए जाएंगे। शैक्षणिक गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की कक्षाओं के उन्नयन पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए विभागों से विस्तृत कार्य योजनाएँ मांगी गई हैं। कुलपति ने यह भी निर्देश दिया कि परिसर में पेयजल, स्वच्छता, बिजली एवं सेनेटरी मरम्मत से जुड़े कार्यों को तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जाए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में शीघ्र ही ऑनलाइन फाइल प्रणाली भी लागू की जाएगी, जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ेगी।

प्रेस वार्ता में नोडल विकास अधिकारी डॉ. उमेंद्र कुमार सिंह ने कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम से संबंधित विभिन्न योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। कुलपति ने स्पष्ट किया कि सभी प्रस्तावों और विकास कार्यों को निर्धारित 20 दिनों के भीतर निष्पादित करने का लक्ष्य रखा गया है। एक नई ऊर्जा और नवीनता के साथ विश्वविद्यालय जल्द ही कुलाधिपति व्याख्यान माला का भी पुनः आयोजन करेगा, जिसके लिए सभी विभागों को अंतरविभागीय व्याख्यान आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। विभावि प्रशासन के इन ठोस कदमों से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय न केवल भौतिक विकास बल्कि शैक्षणिक उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित करेगा।