कैंसर पीड़ित महिला का होगा बेहतर इलाज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

360° Ek Sandesh Live Health

Eksandesh Desk

बरही/हजारीबाग : बरही के करियातपुर पंचायत अंतर्गत गड़लाही निवासी कलावती देवी पिछले कई दिनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। आर्थिक तंगी के कारण उनके पति इलाज जारी नहीं रख सके और मजबूरीवश उन्हें घर वापस लाना पड़ा।

इसकी सूचना मिलने पर जागरण पंचायत कल्ब, बसरिया के अध्यक्ष सह बरही के सक्रिय युवा समाजसेवी सिकंदर कुमार ने मानवीय पहल करते हुए ट्विटर (अब एक्स) के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी और डीसी से मदद की अपील की। सिकंदर कुमार की इस तत्परता और संवेदनशील पहल पर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने डीसी को निर्देश दिया कि कलावती देवी का इलाज मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सुनिश्चित कराया जाए। सिकंदर कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इन दिनों इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी सूचना मिलने पर जरूरतमंदों तक तेजी से मदद पहुंचा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद कलावती देवी और उनके परिजनों को अब बेहतर इलाज की उम्मीद जगी है और एक नई किरण दिखाई दे रही है।

Spread the love