AMIT RANJAN
सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की भूमि के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त को अंचलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि कैसर ए हिन्द की जमीनों को लीज में उपभोग हेतु क्षेत्र के लोगों को दिया गया था। उनके वारिश या अन्य के द्वारा कुछ दुकान बनाकर प्रयोग किया जा रहा है वही कुछ जगह खाली पड़ी हुई है। उपायुक्त ने खाली पड़ी भूमि पर तत्काल बोर्ड लगाने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया एवं स्थानीय थाना को सूचित की जाय। वैसे लीजधारक जिनका लीज अवधि समाप्त हो चुकी है, उन्हें नोटिस करने हेतु अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया कि अंचलाधिकारी को लिखित निर्देश दें ताकि उन्हें नोटिस निर्गत किया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ, अपर समाहर्ता ज्ञानेंद्र, अंचल अधिकारी सदर उपस्थित थे।