कांड का खुलासा : पुरानी रंजिश में हुई थी विजय यादव की हत्या, चार गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो गांव निवासी विजय यादव हत्याकांड का खुलासा गिरिडीह पुलिस ने 24 घंटे में कर लिया। शुक्रवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि मृतक विजय यादव हत्याकांड को उसके गांव के आरोपियों ने अंजाम दिया। चारों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में सिंघो गांव निवासी बाबूचंद यादव, पवन यादव, अरुण शर्मा और मनोज यादव शामिल हैं। हत्याकांड के कुछ ओर आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

एसपी ने बताया कि चारों आरोपियों के साथ कई अन्य ने विजय यादव की हत्या एक पुराने रंजिश में की है। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ कि मृतक के साथ उसके कत्ल के आरोपियों के बीच किस बात को लेकर रंजिश थी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाले कई सामानों को भी बरामद किया है। इसमें एक बोलरों पिकअप शामिल है। आरोपियों ने दो दिन पहले मृतक का अपहरण कर जमुई के सिमुलतल्ला ले जाकर धारदार हथियार फरसा से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने फरसा के साथ चारों के मोबाइल फोन और तार, बेल्ट, गमछा बरामद किए। इसके लिए पुलिस ने जमुई के सिमुलतल्ला के पुल के समीप से मिट्टी भी जब्त किया गया है।

जहां बेदर्दी के साथ विजय की हत्या धारदार हथियार और गमछा से हाथ बांधकर और तार से गला दबाने के बाद फरसा से वारकर किया गया था। बताया गया कि बीते गुरुवार को शव मिलने के बाद एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और जमुई के झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के साथ कई थाना की पुलिस सक्रिय हुई। टेक्निकल बिंदुओं पर जांच शुरु हुई और टेक्निकल बिंदुओं का सहारा लेकर हत्याकांड के आरोपितो तक पुलिस पहुंच पाई।