कांग्रेस के 200 कार्यकर्ताओं ने थामा जेएमएम का दामन

360° Ek Sandesh Live

Nutan

लोहरदगा : आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर लोहरदगा में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपनी गठबंधन दल कांग्रेस में सेंधमारी कर कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को जेएमएम में शामिल कराया है। जेएमएम जिला कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस युवा मोर्चा और एनएसयूआई छात्र संघ के युवक युवतियों ने जेएमएम का दामन थामा है। जेएमएम जिला कमिटी के पधाधिकारीगण और जिला अध्यक्ष मोज्जमिल अहमद ने कांग्रेस के करीब 200 कार्यकर्ताओ का बुके और जेएमएम का पट्टी पहनाकर जेएमएम पार्टी के स्वागत किया है। चुनावी वर्ष में जेएमएम ने कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका दिया है। इन कार्यकर्ताओ ने भी जेएमएम के लिए कार्य करने का भरोसा दिया है। जेएमएम में आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने कहा कांग्रेस में रहकर वो अच्छे तरीके से कार्य नहीं कर पा रहे थे।‌जिसके कारण उन्होंने जेएमएम का दामन थामा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों को देखते हुए उन्हें उम्मीद है जेएमएम में रहकर अच्छे तरीके से कार्य कर सकते हैं। वही जेएमएम जिला अध्यक्ष ने कहा लोग स्वतंत्र है सभी पार्टी का अपना विचार धारा होता है। लोग अपने विचार धारा के हिसाब से कोई भी पार्टी को चुन सकते हैं हम जेएमएम में आए सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत पार्टी में करते है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि छात्र छात्राओं एवं नौ जवानों की जागरुकता से समाज को नई दिशा मिलती है विधार्थी नौ युवक जिस योर चाहे उसे और हवा का रुख मोड़ सकते हैं ।‌मौके पर जिला सचिव अनिल उरांव, महिला जिला उपाध्यक्ष युवांती देवी, प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी, रोशन कुमार ठाकुर, सदस्य लेनेवालों में सुभम सहदेव जुबेर आलम, सम्मी कुमार, रोशनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, गोविंद भगत, मोहन कुमार, कपिल कुमार महतो, जूही कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकी उरांव, बबिता कुमारी, संजू कुमार, रिया कुमारी, सोनी कुमारी, अंजर अंसारी, अंजली कुमारी, मनीषा कुमारी अंजय उरांव सतीश उरांव, यशोदा मिंज, रामनाथ उरांव, मनोज उरांव, नितिन कुमार, सुकेश यादव, तौहीद अंसारी, मंगल देव उरांव, सरोज उरांव आदि दो सौ लोग मौजूद थे।