कांग्रेस के जिला अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

360° Ek Sandesh Live Politics

sunil
Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा रविवार को पुराना विधानसभागार धुर्वा रांची में जिला अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज ठाकुर ने किया। विनाश पांडे एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर द्वारा संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत पंचायत एवं बूथ स्तर तक संगठन की पूर्णता हेतु समयबद्ध कार्य प्रगति रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया था। इस विषय को लेकर आज समीक्षा बैठक रखी गई थी। आये हुए सभी जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी ने अपने प्रभार के विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रखंडों मंडल पंचायत एवं बूथ स्तर तक पर एवं अग्रणी संगठन विभाग प्रकोष्ठ सहित संगठन निर्माण एवं मजबूती को लेकर अपना अपना रिपोर्ट आज समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करते हुए अपने विचार रखे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आप सभी को जब से संगठन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है आप लगातार अथक प्रयास कर प्रखंड , मंडल एवं पंचायत कमेटी का निर्माण एवं विस्तार कर रहे हैं फिर भी कुछ जगह अभी भी कमेटी का निर्माण कार्य बाकी है । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है । विधानसभा प्रभारी अपने प्रभार के प्रखंडों में जाकर अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करेंगे। उन्होंने कहा की पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी , आवश्यकता पड़ने पर प्रभारी महोदय के निर्देश प्राप्त कर सभी जिला में भी अनुशासन कमेटी का गठन किया जाएगा। कांग्रेस एक सुदृढ़ विचारधारा की पार्टी है और पार्टी की विचारधारा एवं कार्यक्रमों को आमजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबों के ऊपर है ताकि 2024 में इंडिया गठबंधन की जीत का डंका बज सके। बैठक को संबोधित करते हुए आलमगीर आलम ने कहा हमारी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं के मान सम्मान में कभी कमी नहीं किया जाएगा, इसका सदैव ख्याल रखा जाएगा। इस बात का एहसास मुझे खुद है क्योंकि हम भी एक छोटे से जिला से उठकर यहां तक आए हैं मैं एक बार नहीं 14 साल जिला अध्यक्ष रहा इसलिए हम जानते हैं। जिला अध्यक्ष का पद काफी जिम्मेदारी भरा होता है सभी जिला अध्यक्ष ने अपने दायित्व एवं क्षमता दिखाने का कार्य निरंतर जारी रखें।