NUTAN
लोहरदगा: झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के एक प्रतिनिधि मंडल संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव शमशुल अंसारी के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह लोकसभा प्रभारी सुखदेव भगत से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए पूरे झारखंड प्रदेश के चौकीदारों के समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि पूरे झारखंड प्रदेश में 450 चौकीदारों को 2016 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जो चौकीदारों के साथ अन्याय हुआ है। उन्हें पुनः सेवा में वापस करने हेतु एवं सेवानिवृत्ति चौकीदार के आश्रितों को पूर्व बहाली प्रक्रिया के तहत बहाली करने के संबंध में सरकार से पहल करने में सहयोग करने की अनुरोध किया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेस अध्यक्ष लोकसभा प्रभारी सुखदेव भगत ने प्रतिनिधि मंडल के लोगों को विश्वास दिलाया कि इस संबंध में सरकार से सार्थक पहल करते हुए चौकीदारों को न्याय दिलाने का भरपूर कोशिश करेंगे। वही श्री अंसारी ने बताया कि झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रदेश कमेटी के द्वारा राजभवन रांची के सामने आज 11वां दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी है। जिसकी अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष कृष्णा दयाल सिंह कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त सचिव समसुल अंसारी के अलावे चौकीदार सतीश उरांव, चौकीदार शोमरा उरांव, चौकीदार मंगरा उरांव, मुनताज अंसारी एवं अन्य शामिल थे।