Eksandeshlive Desk
खूंटी : खूंटी जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा के खूंटी स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता मिलन समारोह सह एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के खूंटी जिला प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो ने बताया की 26 दिसंबर 1924 को कर्नाटक के बेलगाम में आयोजित कांग्रेस के सम्मेलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था। इसके 100 वर्ष पूरे होने पर जिला कांग्रेस के जरिये 26 दिसंबर को स्मारक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिला प्रभारी ने कहा कि 28 दिसंबर 2024 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मनाएगी। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस के 139 गौरवशाली वर्ष पूरे होने पर जयंती मनाना है। साथ ही हमें पार्टी की समृद्ध विरासत, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में पार्टी के अहम योगदान पर विचार करने का अवसर मिला है। सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि 26 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के जरिये नेताजी चौक खूंटी से दतिया स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली जाएगी और रेफरल अस्पताल के मरीजों के बीच फलों का वितरण किया जाएगा।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस के दिन 28 दिसंबर को सुबह नौ बजे जिला, मंडल और पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने इसके लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि 139 वर्ष पूर्व 28 दिसंबर को ही कांग्रेस की स्थापना हुई थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इन समारोहों को शानदार ढंग से सफल बनाएं।