MD WASHIM AHMAD
बालूमाथ : संगठन सृजन कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत लातेहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष चयन प्रक्रिया को लेकर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल रोज गार्डन के सभागार में चार प्रखंड के कार्यकर्ता के साथ एआईसीसी द्वारा प्रतिनयुक्त पर्यवेक्षक की बैठक हुई। जहां जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर कार्यकर्ता के साथ रायशुमारी की गई। उक्त रायशुमारी कार्यक्रम में बतौर पर्यवेक्षक सह महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री सुनील केदार, झारखंड हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। सुनील केदार ने संगठन सृजन अभियान के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की जिला अध्यक्ष पद के लिए 15 लोगों का आवेदन आया है। इसके लिए बैठक में चर्चा कर रायशुमारी की जा रही है। 30 सितंबर को परिणाम की घोषणा पार्टी के शीर्ष नेता करेंगे। मनिका के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की संगठन को बूथ स्तर पर ले जाना है। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस को मजबूत बनाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुज्जर उरांव ने भी संगठन हित में कार्य करने वाले को जिला अध्यक्ष के लिए प्राथमिकता देने की बात कही। मंच का संचालन बालूमाथ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात ने की। इस कार्यक्रम में बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, बरियातू प्रखंड अध्यक्ष रिगन कुमार, हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान, हाजी मोतिउर्रहमान, मो जुबैर, रामश्यक पाठक, अवध किशोर सिंह, लखन जयसवाल ने माला एवम गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। बारी-बारी से पर्यवेक्षक द्वारा प्रखंडवार जिला अध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं से राय मांगी गई। मौके पर पंकज तिवारी, आफताब आलम, इफ्तेखार अहमद, हरिशंकर यादव, कामेश्वर यादव, कर्मदेव भगत, रिंकू,सोनू ,अबरार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।