कांग्रेस करेगी जिलों में मीडिया के अध्यक्ष की नियुक्ति

Politics

Eksandeshlive Desk

रांची : प्रदेश कांग्रेस के अध्‍‍यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर सभी जिलों में मीडिया और सोशल मीडिया अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने मंगलवार को बताया कि मीडिया, सोशल मीडिया के लिए जिला स्तर पर नियुक्त अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी के साथ मिलकर काम करेंगे और विभिन्न संचार माध्यमों से कांग्रेस के नैरेटिव को आगे बढ़ाने का उत्तर दायित्व संभालेंगे।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े आम लोग, सामाजिक व्यक्तित्व, नागरिक समितियों के सदस्य कांग्रेस नेता पदाधिकारी जिन्हें मीडिया या सोशल मीडिया में विशेषज्ञता हासिल हो वें जिला अध्यक्ष पद के लिए 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो भी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए गूगल फॉर्म एक्सेस करना होगा। गूगल फॉर्म एक्सेस करने के लिए 9063234488 पर व्हाट्सएप मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आए लिंक को खोलने पर फॉर्म मिलेगा जिसमें 18 बिंदुओं का व्यक्तिगत, सामाजिक और राजनीतिक विवरण देना है। 22 अप्रैल के बाद हर जिले के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार होगा। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व की ओर से इंटरव्यू और अन्य स्तरों पर जांच के पश्चात नियुक्ति करेगा।

Spread the love