sunil Verma
रांची: सांसद संजय सेठ ने शुक्रवार को विद्यानगर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर संसद सेठ ने कहा कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक कहा भगवान राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने वाले पार्टी को जनता कभी माफ नहीं करेगी कांग्रेस के लोग सनातनी को एड्स और आतंकवादी बताते हैं सनातनी का विरोध करने वालों को कभी देश माफ नहीं करेगा। भगवान राम हम सबों के आराध्य हैं उनका अपमान मतलब देश के 140 करोड लोगों का अपमान। जब मुगल और अंग्रेज शासन सनातन को खत्म नहीं कर पाए तो कांग्रेस की क्या औकात । कांग्रेस ने सनातनी धर्म को हमेशा अपमानित कर तुष्टिकरण की राजनीति की 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार हुआ यह गौरव की बात है परंतु कांग्रेसी इसे भी नहीं पचा पा रहे हैं देश की जनता इस चुनाव में जवाब देगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आज अरगोड़ा रिलायंस फ्रेश से चापु टोला, लाजपत नगर ,में पदयात्रा एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया रांची लोकसभा के प्रत्याशी सह सांसद सेठ ने पदयात्रा कर लोगों को मोदी सरकार के उपलब्धियां को बताया उन्होंने कहा कोरोना कल में जब पूरे देश की इकोनॉमी डूब रही थी वहीं भारत की इकोनॉमी आगे बढ़ रही थी यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व के कारण संभव हो सका है ।