कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर लगाया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना का आरोप

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : कांग्रेस ने चुनाव आयोग (ईसीआई) पर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों की बार-बार अवहेलना करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के महासचिव एवं पार्टी में संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उच्चतम न्यायालय ने तीसरी बार आदेश दिया है कि आधार को मतदाता पंजीकरण के लिए वैध पहचान पत्र माना जाए, लेकिन ईसीआई इस पर अमल करने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जानबूझकर वैध मतदाताओं के पंजीकरण में बाधा डालने के लिए बार-बार बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं।

रमेश ने अपने पोस्ट में कहा कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) को मान्यता देने से इनकार किया और आधार को स्वीकार करने से भी मना कर दिया। आयोग ने अधिकारियों को केवल अपने द्वारा स्वीकार्य किए गए दस्तावेजों को ही मान्य करने के नोटिस भी जारी किए हैं। रमेश ने इसे ईसीआई द्वारा खुद पैदा की गई गड़बड़ी करार दिया और कहा कि चुनाव से पहले इस तरह का कदम अनुचित है। रमेश ने कहा कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त और उनकी संस्था का इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा। आगामी चुनाव में विपक्ष को सत्तारूढ़ दल के खिलाफ लड़ाई के साथ-साथ चुनाव आयोग की चुनौतियों से भी जूझना पड़ रहा है।

Spread the love