कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर उठाया फुटपाथ दुकानदारों का मुद्दा

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: नगर निगम द्वारा पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान फुटपाथ दुकानदारों को हो रही परेशानियों को लेकर पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने शनिवार को नगर आयुक्त से मुलाकात किया। इस दौरान मुन्ना सिंह ने नगर आयुक्त को विस्तारपूर्वक जानकारी दी कि कैसे अभियान के दौरान छोटे और गरीब दुकानदारों की रोज़ी-रोटी प्रभावित हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शहर की सफाई और सुव्यवस्था ज़रूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ उन लोगों की आजीविका, सम्मान और मानवता का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई माननीय हाईकोर्ट के आदेश के तहत की जा रही है और नगर निगम की निर्धारित सीमा रेखा से बाहर दुकानों की अनुमति नहीं दी जा सकती।

उन्होंने यह भी बताया कि फुटपाथ दुकानदार संघ को तीन दिन का समय दिया गया है, ताकि सभी दुकानदार चिन्हित स्थानों पर ही अपनी दुकानें लगा सकें। साथ ही, सोमवार को फुटपाथ संघ के साथ बैठक कर एक कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया है। मुन्ना सिंह जी ने मुलाकात के दौरान कहा कि विकास तभी सार्थक होगा जब उसमें न्याय और संवेदनशीलता दोनों शामिल हों। उन्होंने शहर की सफाई, कचरा प्रबंधन और बाजार क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था पर भी नगर आयुक्त के साथ विस्तार से चर्चा किया। पूर्व प्रत्याशी ने जनता की आवाज़ को सर्वोपरि रखते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा लोगों के संघर्ष और हित के साथ खड़ी रही है। उन्होंने हजारीबाग को स्वच्छ, सुंदर और संवेदनशील बनाने का साझा संकल्प दोहराया, ताकि विकास और इंसानियत दोनों साथ-साथ कायम रह सकें।

Spread the love