Eksandeshlive Desk
पटना : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दरभंगा के लहेरियासराय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। राहुल गांधी सहित 20 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ जो दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसमें से पहली बीएनएस की धारा 163 (पुराना 144) निषेधाज्ञा तोड़ने के कारण, मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम ने केस दर्ज कराई है, तो दूसरी प्राथमिकी बिना अनुमति अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में जबरन कार्यक्रम करने के कारण, ज़िला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसकी पुष्टि दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार और सदर एसडीएम विकास कुमार ने की है।