Eksandeshlive Desk
रांची : ओबीसी, एसटी, एससी और अल्पएसंख्यक विभागों के प्रदेश अध्यक्ष अब कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पार्टी ने सामाजिक न्याय, समावेशिता और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और के राजू के मार्गदर्शन में, पार्टी ने निर्देश देते हुए अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक (माइनोरिटी) विभागों के प्रदेश अध्यक्षों को अब प्रदेश चुनाव समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।
मुंजनी ने कहा कि यह निर्णय विधानसभा और अन्य चुनावों में उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया को अधिक समावेशी, न्यायपूर्ण और वास्तविक सामाजिक प्रतिनिधित्व देने वाला बनाएगा। इन विभागों के प्रदेश अध्यक्ष अब उम्मीदवार चयन में सक्रिय और निर्णायक भूमिका निभाएंगे। इससे वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों की आवाज़ को पार्टी के चुनावी फैसलों में मजबूती से स्थान मिलेगा। यह कदम कांग्रेस पार्टी की सामाजिक न्याय की नीति का जीवंत प्रमाण है, जो संविधान के मूल्यों समता, न्याय और समावेश पर आधारित है। पार्टी हमेशा से दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षक रही है और यह फैसला उस प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। इसे लेकर पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल और ओबीसी के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू, एससी के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान, अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी एवं आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष जोसाई मार्डी ने आभार व्यक्त किया।
