कांग्रेस सेवा दल का प्रशिक्षण शिविर का सफलतापूर्वक हुआ समापन

360° Ek Sandesh Live

Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज नामकुम बगीचा में सफलतापूर्वक समापन हुआ। मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान ने संयुक्त रूप से शिविर का समापन किया। इस अवसर पर सभी जिलों से आए सेवा दल के स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा दल की कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति कुजूर एवं संचालन संजय रावत ने किया।कांग्रेस की परंपरा सेवा, त्याग और बलिदान मीडिया विभाग के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने अपने संबोधन में कहा: कांग्रेस सेवा दल आज़ादी की लड़ाई से लेकर अब तक संघर्ष, सेवा और बलिदान का प्रतीक रहा है। आज जब भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस लोकतंत्र और संविधान पर लगातार हमले कर रहे हैं, ऐसे समय में कांग्रेस सेवा दल का प्रत्येक कार्यकर्ता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए ढाल बनकर खड़ा होगा।कांग्रेस की राजनीति जोड़ने की है, बांटने की नहीं। सेवा दल का मूल उद्देश्य है समाज के गरीब, मजदूर, किसान, दलित और आदिवासी की सशक्त आवाज बनना। सेवा दल केवल संगठन नहीं बल्कि विचार और आंदोलन है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और समानता पहुँचाने का संकल्प लेता है।अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा: सेवा दल के नाम में ही सेवा निहित है। यह संगठन केवल राजनीतिक शिक्षण का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों का विद्यालय है। यहां से निकलने वाला हर स्वयंसेवक समाज और राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेकर आगे बढ़ता है। हम महाराष्ट्र, हिमाचल और दिल्ली से आए प्रशिक्षकों का विशेष धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने तीन दिनों तक झारखंड सेवा दल के स्वयंसेवकों को दिशा और मार्गदर्शन दिया। यह प्रशिक्षण शिविर न केवल संगठन को मजबूत करेगा, बल्कि आने वाले समय में झारखंड के पाँचों प्रमंडलों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। कांग्रेस कमेटी हमेशा से सेवा दल के साथ खड़ी रही है और आगे भी हर कदम पर सहयोग करती रहेगी।इस अवसर पर तारामणि साहू सहित सभी जिलों से आए कांग्रेस सेवा दल के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज एवं राष्ट्र सेवा के लिए आजीवन समर्पित रहने का संकल्प लिया।

Spread the love