कांके रोड के अपार्टमेंट्स के छतों में भी मनेगी महापर्व छठ

360° Ek Sandesh Live

कांके रोड के हरिराम, लक्ष्मी गणेश, शिवालय, रश्मि रथि, कोयला विहार, क्षीर सागर, पंचवटी, मुदुगल, एस्टर ग्रीन और पंचायत रत्न आदि अपार्टमेंट्स में दीपावली के बाद छठ महापर्व की चहल – पहल शुरू
sunil verma
रांची : रांची के व्यस्ततम कांके रोड में स्थित विभिन्न अपार्टमेंट्स में भी इस वर्ष छठ महापर्व धूमधाम से मनेगी । कांके रोड के हरिराम, लक्ष्मी गणेश, शिवालय, रश्मि रथि, कोयला विहार, क्षीर सागर, पंचवटी, मुदुगल, एस्टर ग्रीन और पंचायत रत्न आदि अपार्टमेंट्स में दीपावली के बाद छठ महापर्व की चहल – पहल शुरू हो चुंकी है। हरिराम अपारमेंट निवासी आलोक कुमार बताते है कि दीपावली और गोवर्धन पुजा सम्पन्न होते ही घर में छठ पुजा की तैयारी शुरू हो गई है । पत्नी वीणा वर्मा वर्ष 2017 से छठ व्रत रखती है । पुजा में शामिल होने के लिए पुत्री श्रुति कृति और पुत्र विभु कृति भी दीपावली में ही आ चुके है । पुरे परिवार और अपारमेंट के लोगों के अपार सहयोग से छठ पर्व मनाने में भक्तिमय माहौल बन जाता है ।
करीब 72 वर्षीय कृष्ण कुमार प्रसाद भी अपनी पत्नी गीता सिन्हा संग छठ व्रत रखती है । इनके भरे पुरे परिवार के सभी सदस्य नहाय खाय से पहले पर्व शामिल होने के लिए आ रहे है। सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार बताते है कि अपार्टमेंट के छत पर ही डूबते और उगते सुर्य को अर्ध्य देने की व्यवस्था है । भीड़ से दुर सोसायटी के सभी परिवार नहाय खाय, खरना और अर्ध्य में सहज शामिल होकर लोक आस्था और भक्तिमय संस्कृति का आनंद लेते है । सोसाइटी के बच्चों में भी गजब का उत्साह और उमंग दिखता है । ऐसा आभास होता है कि अपने ही घर के प्रांगण में छठी मैया जी का पूजन हो रहा है । सचमुच यह क्षण सबों को भक्ति रस में डुबकर आनंदित करता है ।

Spread the love