कांके रोड सरना समिति द्वारा सरहुल शोभायात्रा का भव्य स्वागत

360° Ek Sandesh Live

Sunil Verma

Ranchi : कांके रोड सरना समिति द्वारा सरहुल शोभायात्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कांके रोड श्री राम मंदिर के समीप सेवा शिविर लगाया गया। सेवा शिविर में चना शरबत पानी की व्यवस्था की गई। शोभा यात्रा में शामिल लोगों को पारंपरिक रीति रिवाज से अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गोंन्दा थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह, सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुंडा, शशि मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय सर्राफ, सोनू खालखो, टिपू मुंडा, योगेश भगत, रंजीत पाहन, लखन मुंडा विकास तिर्की, पोंकल पहान, प्रकाश टोप्पो, राजेश लकड़ा सतीश खलखो, सुनील मुंडा दीपू मुंडा, बबलू मुंडा, सोमरा गाड़ी, अमन हेंब्रम, संदीप मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।