अशोक वर्मा
मोतिहारी: इनर व्हील क्लब ऑफ बापूधाम मोतिहारी द्वारा सड़क सुरक्षा और मानव सेवा को ध्यान में रखते हुए कल रात एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। ठंड और घने कोहरे के कारण रात के समय साइकिल चालकों को सड़क पर पहचान पाना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब की ओर से दुर्घटनाओं की रोकथाम (Accident Prevention) के उद्देश्य से साइकिल चालकों को रेडियम स्टिकर लगाए गए।
यह रेडियम स्टिकर विशेष रूप से उन विद्यार्थियों और मजदूर वर्ग के लोगों की साइकिलों पर लगाए गए, जो लेबल क्लास/दिहाड़ी मजदूरी से जुड़े हैं और रोज़ाना साइकिल से आवागमन करते हैं। रेडियम स्टिकर लगने से रात में और कोहरे के समय साइकिल चालकों की दृश्यता बढ़ेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके साथ ही इनर व्हील क्लब ऑफ बापूधाम मोतिहारी की सदस्याएं रात लगभग 9 बजे से 10.30 बजे तक शहर के विभिन्न चौकों पर पहुँचीं। वहाँ ठंड और कोहरे में ड्यूटी कर रहे रिक्शा चालकों एवं सड़क किनारे सो रहे बेसहारा लोगों, जिनके पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे, उन्हें कंबल, शॉल और जैकेट वितरित किए गए।
