कांसीर गांव में हुआ स्टडी प्वांइट कोचिंग सेंटर का उद्घाटन

360° Education

Eksandeshlive Desk

गुमला: कांसीर गांव के ग्रामीण बैंक के समीप स्टडी प्वांइट कोचिंग सेंटर का विधिवत उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री मिसीर कुजूर ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। जिसमें गांव के प्रबुद्ध जनों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे कोचिंग सेंटर के निदेशक उषा भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में कोचिंग सेंटर नहीं होने के कारण यहां के स्टुडेंट मजबूरी बस गुमला जाकर कोचिंग लेते थे। जिससे उनको समय के साथ साथ किराया की भी समस्या होती थी, लेकिन अब यहां अच्छे टीचरों के साथ कोचिंग सेंटर की शुरुआत की गई है। ज़हां क्लास 6 से लेकर क्लास 10 तक की पढ़ाई शुरू की गई है। जिसमें कुशल शिक्षकों के द्वारा स्टुडेंट्स को गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान की विशेष तैयारी करवाई जाएगी। वहीं छात्रों के विकास जांच के लिए साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट भी कराई जाएगी तथा बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक के लिए विशेष तैयारी भी कराई जाएगी। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला महामंत्री मिसीर कुजूर ने कहा कि इस क्षेत्र में कोचिंग सेंटर का खुलना निश्चित ही विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। वो अपने गांव घर में रहकर भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। मैं इस कोचिंग सेंटर के संचालिका उषा भगत को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है। जहां 6 क्लास से लेकर 10क्लास तक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से सावन कुमार सिंह, अरूण पंडा, चोकेंदर सिंह, आनंद कुमार कनौजिया, रफैल मिंज, विश्वनाथ महतो, बसंत भगत, मनसाय बड़ाईक, वरिष्ठ समाजसेवी सह भाजपा नेता गजाधर सिंह, सेवा निर्वित शिक्षिका उर्सेला तिर्की, सेवा निर्वित शिक्षकसिरू भगत, सेवा निर्मित मोहन सिंह, निरंजन बड़ाइक, रामदेव बड़ाइक, कुंभकर्ण सिंह,अमित प्रसाद, भूतपूर्व सैनिक धर्मदास कुजूर सहित कई प्रबुद्ध जन शामिल थे।