Eksandeshlive Desk
पलामू : अवैध शराब की तस्करी रोकने को लेकर की जा रही कार्रवाई में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने प्लाइवुड की आड़ में कंटेनर से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। कंटेनर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। शुक्रवार को दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया। एसपी रीष्मा रमेशन के अनुसार पलामू पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कंटेनर (जीजे 39 टी 0957) गढवा की ओर से आ रहा है, जिसमें अवैध रूप से शराब ले जायी जा रही है।
एसपी ने बताया कि नावाबाजार पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर कंटेनर को रोकर तलाशी ली। इस क्रम में शराब से भरी 1068 पेटियां बरामद की गयी। शराब से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके से हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया, उनकी पहचान हरियाणा के भिवानी के बवानी खेड़ा रोहनात के राम दिया (32) और हरियाणा के ही जिंद जिले के उचाना के संगलपुर सुरबरा के विजय (34) के रूप में की गयी। एसपी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि चंदन सिंह के निर्देश पर छतीसगढ से बिहार शराब ले जायी जा रही थी। इस अवैध कारोबार में चंदन के अलावा अन्य व्यक्ति भी संलिप्त हैं। छापेमारी दल में पुअनि.सुबोध कुमार एवं विपिन कुमार, सअनि हरिदर्शन राम, जवान चंचल कुमार राय, वीरेन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार, नरेन्द्र कुमार, बृज कुमार शर्मा, शिव कुमार चौधरी, अखिलेश कुमार शामिल थे।