कंठस्थ 2.0 के उपयोग पर कार्यशाला आयोजित

360° CCL Ek Sandesh Live

SUNIL VERMA

रांची: राजभाषा विभाग द्वारा मानव संसाधन विकास के प्रकाश कक्ष में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक मानव संसाधन विकास, सीसीएल, रांची के आर. के. पांडेय, द्वारा किया गया। कार्यशाला में राजभाषा अधिकारी डॉ. दिविक दिवेश ने कंठस्थ 2.0 के बारे में जानकारी दी। कंठस्थ 2.0 के उपयोग से कार्यालय में हिंदी का उपयोग और सहज और सरल हो जायेगा। ज्ञात हो कि कंठस्थ 2.0 ट्रांसलेशन मेमोरी पर आधारित एक सॉफ्टवेयर है जिससे अनुवाद प्रक्रिया में सहायता मिलती है। कार्यशाला में लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई। इस कार्यशाला का सफल संचालन राजभाषा के अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा किया गया ।

Spread the love