कार और बाइक के बीच हुई टक्कर, 3 घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बरवाडीह:  छिपादोहर थाना क्षेत्र में एक कार और बाइक बीच में जोरदार टक्कर हो गया।  इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल  हुये है उक्त दुर्घटना छिपादोहर बेतला मार्ग से लाभार मंदिर के बीच में जिलेबिया मोड़ के पास दुर्घटना घटित हुआ है। घायलों का पहचान  लालेश्वर उरांव , उम्र 32 वर्ष , पिता रामू उरांव , जयंती कुमारी ,  12 वर्ष , पिता सुनेश्वर उरांव , पनपतीया देवी , 40 वर्ष  , पति सुनेश्वर उरांव ग्राम-पुरानी डबरी खैरही टोला ,पंचायत-चोरहा थाना-सरजू  के रुप में किया गया है। सभी घायल व्यक्ति अपने रिश्तेदार जुरुहार से सरजू पुरानी डाबरी जा रहे थे इसी दौरान में मारुति सुजुकी ब्रेजा कार नंबर JH01GD9631 और बाइक नंबर JH19F2117 में जोरदार टक्कर हो गया था जिसमें लालेश्वर उरांव और जयंती कुमारी के पैर में बहुत ही ज्यादा चोट पहुंची है ,  राहगीरों के मदद से छिपादोर थाना को घटना की सूचना दिया गया था छिपादोहार थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के निर्देश पर एएसआई-राजेश कुमार आनंत कुमार अपने दल बल के साथ में घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को एंबुलेंस से  बरवाडी़ह अस्पताल में भेजवा है प्रशासन द्वारा दोनों वाहनों को जब्त करने के बाद में थाना भेज दिया गया है।

Spread the love