कार-बाइक दुर्घटनाग्रस्त, ठेकेदार सहित दो की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

पलामू : मेदिनीनगर सदर एवं पड़वा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो सड़क हादसे हुए, जिसमें ठेकेदार सहित दो की मौत हो गयी। पड़वा के लोहड़ा पेट्रोल पंप के पास कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से उसमें सवार कठौतिया के ठेकेदार संजय प्रसाद (50 ) की मौत हो गयी। संजय पडवामोड़ की ओर से आ रहे थे। अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गयी एवं डिवाइडर से टकरा गई। संजय के शव का पोस्टमार्टम एमएमसीएच में किया गया। पोस्टमार्टम कराने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। उनका शव रेडक्रास के वाहन से लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद उसी वाहन से शव उनके घर ले जाया गया। बताया जाता है कि संजय मजदूर से संघर्ष करते हुए ठेकेदार तक का सफर तय किया था।

दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ जोरकट के पास हुई। मंगलवार शाम ओवरटेक करने में बाइक सहित एक युवक गिर गया। सिर में गंभीर चोट आने पर उसे इलाज के लिए एमएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। युवक की पहचान विकेश कुमार सिंह ( 18 ) के रूप में हुई है। विकेश चियांकी का रहने वाला था। सतबरवा किसी काम से गया था। वहां से लौट रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में परिजन एमएमसीएच पहुंचे। मौत की जानकारी मिलने पर उनका रो रो कर बुरा हाल था। अस्पताल परिसर गमगीन हो गया था। शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एमएमसीएच पुलिस चौकी के पदाधिकारी एवं जवान लगे हुए हैं।

Spread the love