कार चट्टान से टकराई, तीन घायल, रांची रेफर

360° Ek Sandesh Live

पिपरवार : पिपरवार थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ के निकट अनियंत्रित स्विफ्ट कार सड़क के किनारे रखे चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार जहांगीर शेख, सोनु शेख, और मोनु गंभीर रूप से घायल हो गए और कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त कार का नंबर डब्लू बी6ए-9634 है। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। इस मामले की सूचना पिपरवार पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Spread the love