कार एवं टेम्पो में हुई टक्कर, टेंपो में सवार दो महिला घायल

Ek Sandesh Live Road Accident

AMIT RANJAN

सिमडेगा/कोलेबिरा: सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा गांगूटोली मुख्य मार्ग में पपरा घाट के समीप एक कार व ओटो में सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वहीं टेंपो में बैठे दो महिलाएं जो नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में अपने बच्चों से मिलने आ रही थी टेंपो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य लाया केंद्र लाया गया। पर उसकी इलाज चल रही है।जानकारी के अनुसार सिमडेगा जिला के केरया निवासी अनीता खलखो उम्र 45 वर्ष पति कल्याण लुगुन व देवकी देवी 40 वर्ष पति रामकिशन एक टेंपो में सवार होकर केरया से गांगुटोली होते हुए कोलेबिरा स्थित नवोदय विद्यालय जा रहे थे। जैसे ही पपरा घाट के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही कार जिसका नंबर JH01FE2952 से सीधी भिड़ंत हो गई। तत्पश्चात कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टेंपो में बैठी दो महिलाएं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के पश्चात स्थानीय लोगों की सहायता से कार चालक ने क्षतिग्रस्त कार में बैठा कर दोनों घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Spread the love