कार की स्टेरिंग लॉक होने की वजह से हुई दुर्घटना

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के अप्सरा होटल के पास एक कार दुर्घटना मेें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। सोमवार की सुबह साढे आठ बजे की घटना है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिओम टॉवर के थौडा आगे अप्सरा होटल के पास कार नंबर जेएच01एफएल 3869 के चालक ने कार को पीछे कर रहा था। इस दौरान कार को स्टेरिंग लॉक हो जाने के वजह से सड़क के किनारे पानी की पाईप में जोड़दार टक्कर मार दी। जिससे कार का आगे वाला भाग बुरी तरह टूट गया।
सूचाना पाकर लालपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, और क्षतिग्रस्त कार को क्रैन मंगाकर थाने ले गयी। इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नही है।