Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : कदमा लिंक रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार, घायल युवकों की पहचान आदित्यपुर-1 के श्रीनिधि अपार्टमेंट, एस-टाइप बैंक कॉलोनी, दिंडली बस्ती निवासी प्रतीक चौधरी और हरी ओम नगर, रोड नंबर-5, बैल बाला निवास निवासी आयुष यादव के रूप में हुई है।
फरार कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस : दोनों मित्र शनिवार की देर रात कदमा लिंक रोड के रास्ते घूमने निकले थे। इसी दौरान मोड़ पर तेज रफ्तार कार ( जेएच 05 सीडी3303, स्विफ्ट डिज़ायर) ने उनकी बाइक (जेएच05 ईए5519) को जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में प्रतीक चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गहरी चोट आई है और ब्रेन फ्रैक्चर की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। फिलहाल उन्हें टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में वेंटिलेटर पर रखा गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और अब तक उन्हें होश नहीं आया है। वहीं, उनके साथी आयुष यादव को पैर, कमर और चेहरे पर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना के बाद शिवम पाठक और उसके साथियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने वाहन का नंबर ट्रेस कर लिया है और फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।
