कार सड़क पर बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, मां-बेटी की मौत

Road Accident

Eksandeshlive Desk

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझरिया घाटी में रविवार को अनियंत्रित होकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में कार पर सवार मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान आशा देवी (60) और शिखा कुमारी (23) के रूप में हुई है, जबकि घायल आशीष कुमार और प्रेम कुमार हैं। यह परिवार बोकारो सेक्टर 8 का निवासी बताया जा रहा है। इधर, पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं पुलिस घटना के कारण की भी छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार रक्षाबंधन में अपने एक रिश्तेदार के घर पलामू गए थे। रविवार को सभी लोग वापस बोकारो लौट रहे थे। इसी दौरान चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी के पास नेशनल हाईवे 39 पर उनकी गाड़ी सड़क पर बने गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। दुर्घटना के बाद सभी लोग गाड़ी में ही फंस गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी और खुद भी सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास किया। गाड़ी का दरवाजा तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से इन्हें अस्पताल भेजा गया, परंतु जांच के बाद चिकित्सकों ने मां बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों भाइयों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

Spread the love