45 अभियुक्तों पर एफआईआर दर्ज, विधि सम्मत धाराओं के तहत की जायेगी कार्रवाई
Kamesh Thakur
रांची: अबैध बालू के कारोबारियों के खिलाफ एक बार फिर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को अबैध बालू उठाव की लगातार शिकायत मिल रही थी। मिल रही शिकायतों को लेकर डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिए। डीसी के दिये गये दिशा- निर्देश पर अबैध बालू उठाव को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिला खनन पदाधिकारी रांची एवं माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए मंगलवार की रात छापामारी की। छापामारी के दौरान कई थाना क्षेत्रों मेसरा ओपी से तीन हाइवा, दलादली टीओपी से दो, टूपुदाना थाना से एक, बेड़ो थाना से दो, लापुंग थाना क्षेत्र से चार ट्रर्बो वाहन कुल 15 गाड़ी पकड़ी गई। जिसमें अवैध बालू लदी गाड़ी 12 एवं स्टोन चिप्स लदी गाड़ी-03 पकडा। वही 45 अभियुक्तों पर एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है। वाहन मालिकों ड्राइवरों एवं इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कारवाई किया जा रहा हैं।