Ashutosh Jha
काठमांडू : काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने गोकर्ण फॉरेस्ट रिसॉर्ट में भारतीय राजदूत गोल्फ टूर्नामेंट 2025 की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में प्रमुख गोल्फ खिलाड़ी और सरकारी अधिकारी, राजनयिक और गोल्फ के शौकीन शामिल हुए। राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने पुरस्कार विजेताओं और सभी की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की।
उन्होंने इस तरह के खेल आयोजनों के माध्यम से भारत और नेपाल के संबंधों को मजबूत करने और नेपाल में गोल्फ समुदाय को प्रेरित करना जारी रखने की इच्छा व्यक्त की। नेपाल के गोल्फ समुदाय में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए, राजदूत ने इस अवसर पर दो होनहार गोल्फ खिलाड़ियों को 1,00,000/- नेपाली रुपये का चेक भी प्रदान किया। काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने भारतीय राजदूत गोल्फ टूर्नामेंट 2025 के सभी विजेताओं को बधाई ज्ञापित की।